Rupee Shines: रुपए में दिखा जबरदस्त उछाल, लगातार दूसरे दिन आई तेजी, RBI की इस तरकीब ने किया कमाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को तेजी के साथ बंद होने के बाद मंगलवार सुबह भारतीय रुपए ने डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई। शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 88.04 पर पहुंच गया। यह बढ़त सोमवार को आए 10 पैसे की तेजी के बाद दर्ज की गई है यानी दो दिनों में रुपए ने करीब 22 पैसे की मजबूती दिखाई है।

जानकारों का कहना है कि रुपए की इस तेजी के पीछे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सक्रियता अहम रही है। आरबीआई ने ऑफशोर नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड (NDF) मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है, जिससे रुपए में आई अस्थिरता कम हुई और बाजार को सहारा मिला।

इसके अलावा, निवेशकों की नजर भारत-अमेरिका के बीच मंगलवार से शुरू हो रही नई व्यापार वार्ता पर भी है। उम्मीद है कि वार्ता से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार होगा और भारत पर लगे 50% टैरिफ में कमी आ सकती है। इससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है।

हालांकि, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें रुपये पर दबाव बनाए रख सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सकारात्मक संकेत जारी रहे तो आने वाले दिनों में रुपया 88 के स्तर से नीचे भी जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News