अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर 73.14 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 04:02 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बाजवूद रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे चढ़कर 73.14 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.38 के स्तर पर मजबूती के साथ खुली और आगे बढ़ हासिल करते हुए 73.14 पर बंद हुई, जो अपने पिछले बंद भाव से 33 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। 

दिन के कारोबार के दौरान रुपए ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.01 के ऊपरी स्तर और 73.47 के निचले स्तर को देखा। तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से गुरुवार को रुपया 44 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के स्तर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 92.77 पर था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News