रुपए में मजबूती बढ़ी, 13 पैसे चढ़कर 69.75 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 09:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे की बढ़त के साथ 69.75 के स्तर पर खुला है।  दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही नरमी और घरेलू शेयर बाजार की तेजी के दम पर सोमवार को रुपया 25 पैसे चढ़कर नौ सप्ताह के उच्चतम स्तर 69.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  गत दिवस भारतीय मुद्रा 14 पैसे टूटकर 70.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपए में आज आरंभ से ही तेजी रही। यह 15 पैसे की मजबूती के साथ 69.99 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में 70.03 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कारोबार के दौरान एक समय 69.83 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद रुपया गत दिवस के मुकाबले 25 पैसे के सुधार के साथ 69.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह इस साल 07 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है।

दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में नरमी से रुपये को बल मिला। शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी से भी भारतीय मुद्रा मजबूत हुई। सेंसेक्स आज 382 अंक की बढ़त में छह महीने बाद 37 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी पूँजी बाजार में 74 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News