रुपया 17 पैसे मजबूत, 70.95 के स्तर पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 09:24 AM (IST)

मुम्बईः रुपए ने आज जोरदार आगाज किया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 17 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 70.95 के स्तर पर खुला है। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार सुस्त रहने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई)की पूंजी निकासी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा बुधवार को एक पैसे टूटकर 71.12 रुपए प्रति डॉलर पर आ गयी। गत दिवस रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 71.11 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज 23 पैसे की गिरावट के साथ 71.34 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।

एफपीआई के पूँजी बाजार में 2.83 करोड़ डॉलर की निकासी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी से यह कारोबार के दौरान 71.36 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपए को समर्थन मिला और यह 71.11 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में एक पैसे की गिरावट के साथ 71.12 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News