रुपया 10 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 05:56 PM (IST)

मुंबईः दुनिया के अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 67.44 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। लगातार दो कारोबारी दिवस की गिरावट के बाद भारतीय मुदा में तेजी लौटी है। गत दिवस यह 13 पैसे गिरकर 67.54 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपए में आज शुरू से ही मजबूती रही। यह 2 पैसे चढ़कर 67.52 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। 

हालांकि, शेयर बाजार की गिरावट के कारण कारोबार के बीच में एक समय यह 67.58 रुपए प्रति डॉलर तक भी टूटा लेकिन इसके बाद फिर वापसी करते हुए कारोबार की समाप्ति से पहले 67. 43 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ अंतत: मंगलवार के मुकाबले 10 पैसे चढ़कर 67.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के फिसलने से रुपया चढ़ा है। हालांकि, शेयर बाजार की गिरावट के कारण इसकी बढ़त सीमित रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News