डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, रिपोर्ट में दावा- अभी और गिरेगा

Tuesday, Jul 05, 2022 - 05:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया की गिरावट बरकरार है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को यह 42 पैसे गिरकर 79.37 रुपया प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 79.38 रुपया प्रति डॉलर के स्तर तक गया, जो अब तक का सबसे निचल स्तर है। आपको बता दें कि सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.95 पर बंद हुआ था।

ताजा हालात को देखते हुए शेयर बाजार के जानकारों का अनुमान है कि इसकी गिरावट का स्तर 80 रुपया प्रति डॉलर के पार जा सकता है। नोमुरा ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) द्वारा तेजी से बाहर निकलने की आशंका के बीच, रुपया 2022 की तीसरी तिमाही तक डॉलर के मुकाबले 82 के स्तर तक गिर सकता है। 

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.10 प्रतिशत गिरकर 112.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 100.42 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,134.35 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 24.50 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,810.85 पर बंद हुआ।

jyoti choudhary

Advertising