Rupee hit record low: एक बार फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, महंगा होगा इंपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय करेंसी यानी रुपया एक बार फिर अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया है। बुधवार, 5 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे गिरकर 87.37 के स्तर पर आ गया, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले सोमवार को भी रुपया 67 पैसे की गिरावट के साथ 87.29 के स्तर पर पहुंचा था।

रुपए में गिरावट के चार कारण

  • चीन शेयर मार्केट का निचले स्तर पर खुलने के बाद दूसरे एशियाई बाजारों में बिकवाली हुई।
  • चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ टेंशन के बीच निवेशक सावधानी के साथ कारोबार में जार रहे हैं।
  • गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज में गिरावट।
  • चीन-अमेरिका सहित अन्य ग्लोबल पॉलिटिकल टेंशन भी रुपए के इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।

टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का रुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी को कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर एक्स्ट्रा 10 टैरिफ का ऐलान किया था। बाद में उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया, इससे रुपए में कल स्थिरता देखी गई थी।

ट्रंप ने कई बार ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। भारत, ब्राजील और चीन तीनों ब्रिक्स का हिस्सा हैं। इसके अलावा ट्रंप भारत की तरफ से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने की शिकायत कर चुके हैं। ऐसे में भारत पर भी टैरिफ का खतरा बना हुआ था।

रुपए में गिरावट से इंपोर्टेड चीजें महंगी होंगी

रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इंपोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाते थे। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 86.31 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे फीस से लेकर रहना और खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News