शुरुआती कारोबार में रुपया 79 पैसे उछलकर 69.44 रुपए पर पहुंचा

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 11:04 AM (IST)

मुंबईः मतदान समाप्त होने के बाद जारी एक्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 69.44 रुपए पर पहुंच गया। मतदान बाद जारी सर्वेक्षणों में एक बार फिर मोदी सरकार आने के अनुमान जारी हुए हैं। इससे शेयर बाजार के साथ साथ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में तेजी का रुख रहा।

शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख का विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर भी असर रहा। कारोबार की शुरुआत में रुपया 70.36 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और उसके बाद जल्द ही तेजी की रफ्तार पकड़ता हुआ 69.44 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। इस प्रकार शुरुआती कारोबार में इसमें 79 पैसे की तेजी दर्ज की गई। गत सप्ताहांत शुक्रवार को रुपया 70.23 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News