रुपया शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2016 - 11:06 AM (IST)

मुंबई: रुपया, आयातकों और बैंकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की मांग बढऩे के मद्देनजर आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान 19 पैसे टूटकर 67.27 पर आ गया।  

कारोबारियों ने कहा कि कुछ विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से रुपए पर दबाव पड़ा लेकिन घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से घरेलू मुद्रा के नुकसान पर लगाम लगी। रुपया शुक्रवार को 26 पैसे की तेजी के साथ 67.08 के ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा बाजार कल ‘महाशिवरात्रि’ के मौके पर बंद था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरूआती कारोबार के दौरान 63.62 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 24,710 के स्तर पर चल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News