रुपए में 79 पैसे की मजबूती, 66 के नीचे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपए में आज जोर दार मजबूती देखने को मिली है और रुपया नवंबर 2015 के बाद अपने सर्वोच्च शिखर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 79 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 66 रुपए के भी नीचे आते हुए 65.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं पिछले कारोबारी दिन रुपया 66.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजारों में आई तेजी से रुपए को जोरदार सपोर्ट मिला है और डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। एक डॉलर की कीमत आज 66 रुपए के भी नीचे चली गई है। इस साल जनवरी के निचले स्तर से रुपया करीब 3.5 फीसदी मजबूत हो चुका है। अमरीका में आज से फेडरल रिजर्व की बैठक है जिसमें दरें बढ़ने की पूरी संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News