रुपया 12 पैसे मजबूत, साढ़े तीन माह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से आज रुपया 12 पैसे चमककर साढ़े तीन माह के उच्चतम स्तर 66.70 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा गत दिवस भी 14 पैसे की मजबूती के साथ 66.8250 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। भारतीय मुद्रा  11 पैसे चढ़कर 66.7150 रुपए प्रति डॉलर पर खुली। शेयर बाजार में रही गिरावट से यह कारोबार के दौरान लुढ़ककर 66.7750 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर गई लेकिन बाद में यह 66.6450 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत सप्ताह गुरुवार की तुलना में 12 पैसे चढ़कर 66.7050 रुपए प्रति डॉलर पर रहा जो बीते साल 10 नवंबर के बाद का उच्चतम बंद भाव है। गत शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कारोबार बंद रहा था। गत दो कारोबार दिवस में रुपए में 26 पैसे की मजबूती आई है। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के गिरने से भारतीय मुद्रा को बल मिला लेकिन घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट से इसकी बढ़त सीमित रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News