रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 11 पैसा कमजोर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 12:29 PM (IST)

मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती के बावजूद अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 11 पैसे कमजोर होकर 69.05 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये के सीमित दायरे में रहने का अनुमान है क्योंकि प्रतिभागी आम बजट पर करीब से नजर रख रहे हैं। जिसके चलते रुपये में उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 69.02 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में सोमवार के बंद भाव से 11 पैसे गिरकर 69.05 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के भाव में सुस्ती और विदेशी पूंजी निवेश ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया। इस बीच , ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.22 प्रतिशत गिरकर 64.92 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News