डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटा

Friday, Aug 19, 2016 - 11:29 AM (IST)

मुंबई: बैंकों और निर्यातकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की मांग बढऩे के चलते आज शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 66.96 के स्तर पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशों में कुछ मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने की वजह से रुपए में यह गिरावट देखी गई। 

 

हालांकि घरेलू शेयर बाजार के उच्च स्तर पर शुरू होने के चलते रुपए में गिरावट सीमित रही। घरेलू शेयर बाजार की मजबूती के बावजूद कल बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की ताजा मांग की वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 66.81 के स्तर पर था। इसी बीच, बी.एस.ई. का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुरूआती कारोबार में 88.86 अंक यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 28,212.30 अंक पर रहा।

Advertising