रुपया एक सप्ताह के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2016 - 05:40 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और पूंजी बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) की बिकवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार रुपया 5 पैसे फिसलकर एक सप्ताह के न्यूनतम स्तर 66.89 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबार दिवस यह 13 पैसे टूटकर 66.84 रुपए प्रति डॉलर रहा था। 

 

शेयर बाजार की शुरूआती तेजी के सहारे एक पैसे की बढ़त के साथ 66.83 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान निर्यातकों की बिकवाली के सहारे 66.79 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लिवाली के दबाव में यह 66.89 रुपए प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर तक भी उतरा और अंत में पिछले दिवस के मुकाबले इसी स्तर पर बंद हुआ। 

 

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू पूंजी बाजार में एफ.पी.आई. की बिकवाली के दबाव में रुपए में गिरावट आई। हालांकि शेयर बाजार की तेजी ने इसकी गिरावट को नियंत्रित किया। बी.एस.ई. के सैंसेक्स में आज 293 अंक की तेजी रही वहीं एफ.पी.आई. ने बाजार से 8.73 करोड़ रुपए (13 लाख डॉलर) निकाले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News