800 करोड़ रुपए का निवेश करेगी Royal Enfield

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की मौजूदा वित्त वर्ष में 800 करोड़ रुपए निवेश की योजना है जिसमें चेन्नई में विनिर्माण संयंत्र और नए उत्पादों को पेश किया जाना शामिल है। आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने एक बयान में कहा, हम वित्त वर्ष 2017-18 में अपने चेन्नई के पास वल्लम वाडागल विनिर्माण संयंत्र, उत्पाद विकास, ब्रिटेन और भारत में दो तकनीकी केंद और बाजार विस्तार पर 800 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उल्लेखनीय है कि रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स का हिस्सा है। कंपनी के नए संयंत्र के अगस्त 2017 तक चालू हो जाने की संभावना है जिसकी 2017-18 में उत्पादन क्षमता 8,25,000 मोटरसाइकिल होगी। मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,78,345 मोटरसाइकिल की बिक्री की जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,47,618 वाहन थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News