शेयर बाजार में धमाल! 1000 अंक से भी ज्यादा उछल गया सेंसेक्स

Tuesday, May 17, 2022 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार में काफी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। दोपहर 12:53 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1027.44 अंक बढ़कर 54001.28 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 323.75 अंक उछलकर 16166.05 के स्तर पर था।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362.9 अंक बढ़कर 53,336.74 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 122.25 अंक बढ़कर 15,964.55 पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,788.93 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

इन शेयरों में आया उछाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इस दौरान बीएसई पर डॉक्टर रेड्डी और सन फार्मा के अलावा सभी शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इनमें एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाइटन, विप्रो, आदि शामिल हैं।
 
 

jyoti choudhary

Advertising