सोने के दाम में उछाल, चांदी की कीमत भी बढ़ी, खरीदने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Monday, Apr 11, 2022 - 01:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी के रेट में आज सोमवार को तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 91 रुपए महंगा हुआ है। इस तेजी के साथ सोना आज सुबह 52162.00 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी के दाम में 158.00 रुपए की तेजी आई है, जो 67150.00 पर ट्रेड कर रही है।

बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का भाव उछाल के साथ 48941 रुपए पर कारोबार करता दिखा। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव तेजी के साथ 53390 रुपए पर खुला। इसके अलावा 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44492 रुपए रही। वहीं, 18 कैरेट का भाव 40443 रुपए पर पहुंच गया और 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35593 रुपए रहा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का दाम 68690 रुपए रहा।

मिस्ड कॉल से पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising