कच्चे तेल में तेजी, सोने में दबाव

Wednesday, Oct 25, 2017 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्लीः फेडरल रिजर्व के फैसले के पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव देखने को मिल रहा है। उधर कच्चे तेल में तेजी का रुख दिख रहा है और इसका भाव 58 डॉलर प्रति बैरल के पार दिख रहा है।

सोना एम.सी.एक्स.
बेचें- 29550 रुपए
स्टॉपलॉस- 29650 रुपए
लक्ष्य- 29350 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
खरीदें- 3380 रुपए
स्टॉपलॉस- 3350 रुपए
लक्ष्य- 3460 रुपए
 

Advertising