रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिकॉर्ड 9,459 करोड़ रुपए का मुनाफा

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 08:06 PM (IST)

मुंबईः पेट्रो उत्पादों समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 17.9 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 9,459 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 8,021 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था, हालांकि आरआईएल ने इस आंकड़े में गल्फ अफ्रीका पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में अपनी हिस्सेदारी से बेचने से प्राप्त 1,087 करोड़ रुपए की आय को शामिल नहीं किया है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली बार निवेश के दौरान हमने अपने पेट्रोकेमिकल कारोबार को जो मजबूती प्रदान की थी पहली तिमाही के आंकड़े उसी का परिणाम हैं। पेट्रोकेमिकल कारोबार का कर पूर्व मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर रहा है। वहीं, रिफाइनिंग कारोबार का प्रदर्शन स्थिर रहा है। पेट्रो उत्पादों की अच्छी वैश्विक मांग बनी रहना हमारे लिए अच्छा संकेत है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News