RIL साल के नए उच्चतम स्तर पर, निवेशकों ने आधे घंटे में कमाए 20 हजार करोड़

Monday, Apr 03, 2017 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्लीः नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी ने अप्रत्याशित डिमांड को देखते हुए जियो के 303 रुपए (और अन्य) प्लान्स की खरीद के लिए डेडलाइन को 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस वजह से कारोबार में आर.आई.एल. के स्टॉक में 4 फीसदी की तेजी आई है।  

52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर 
शुरूआती कारोबार के दौरान स्टॉक में 4.50 फीसदी की तेजी आई और स्टॉक 1380.50 रुपए के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक आज 1332 रुपए पर खुला था। इससे पहले स्टॉक ने 31 मार्च को 9 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। जियो के टैरिफ प्लान के ऐलान के बाद से ही कंपनी के अर्निंग आउटलुक बेहतर होने की उम्मीद से स्टॉक में बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 9 साल का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था। बी.एस.ई. पर स्टॉक 15 जनवरी 2008 को 3252 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। 

आधे घंटे में कमाए 20 हजार करोड़
रिकॉर्ड तेजी की मदद से कंपनी की मार्कीट कैप कारोबार शुरू होने के आधे घंटे में ही साढ़े 4 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान आर.आई.एल. का स्टॉक 1380.50 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दिन के उच्चतम स्तर पर कंपनी का मार्कीट कैप बढ़कर 4.49 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले बंद स्तर के मुकाबले शुरूआती आधे घंटे में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी निवेशकों का निवेश की मार्कीट वैल्यू 19844 करोड़ रुपए बढ़ गई। 

एयरटेल, आइडिया के स्टॉक गिरे
जियो द्वारा प्राइम मेंबरशिप लेने की डेडलाइन 15 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का असर कारोबार के दौरान भारती एयरटेल और आइडिया के स्टॉक पर हुआ। भारती एयरटेल के स्टॉक में 3 फीसदी और आइडिया के स्टॉक में 0.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

Advertising