चार माह बाद बढ़ी खुदरा महंगाई, फरवरी में 2.57%

Tuesday, Mar 12, 2019 - 06:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः खाद्य पदार्थों के दाम बढऩे से फरवरी महीने में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 2.57 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका चार माह का उच्चस्तर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर जनवरी में 1.97 प्रतिशत तथा फरवरी, 2018 में 4.44 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति शून्य से 0.66 प्रतिशत नीचे रही। हालांकि, यह जनवरी में शून्य से 2.24 प्रतिशत नीचे के मुकाबले मजबूत हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों पर फैसला करते समय खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर गौर करता है। 

जनवरी में आईआईपी 1.7 फीसदी बढ़ा
देश में औद्योगिक क्षेत्र की रफ्तार मापने वाला औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) जनवरी 2019 में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि में दर्ज किया गया है। सरकार के मंगलवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के जनवरी 2019 तक आईआईपी की वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत दर्ज की गयी है। आईआईपी में शामिल 23 उद्योग समूहों में से 11 में वृद्धि की गई है। 

जनवरी 2019 में खनन के उत्पादन में 3.9 प्रतिशत, विनिर्माण में 1.3 प्रतिशत और बिजली में 0.8 प्रतिशत की तेजी आयी है। अप्रैल 2018 से लेकर जनवरी 2019 तक खनन का उत्पादन 3.2 प्रतिशत, विनिर्माण का 4.4 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र का 5.9 प्रतिशत बढ़त में रहा है। 
 

jyoti choudhary

Advertising