रिजर्व बैंक कल जारी करेगा 200 रुपए का नोट

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक द्वारा कल 200 रुपए का नोट जारी कर दिया जाएगा। जी, हां कल से आपकी जेब में 200 रुपए का नया नोट होगा। वित्त मंत्रालय ने भी इसके लिए कल नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। पहले खबरे थी कि ये नोट सितम्बर के पहले हफ्ते जारी हो जाएगा, पर अब आर.बी. आई द्वारा ये नोट कल ही जारी कर दिया जाएगा।

100 और 500 के बीच नहीं है कोई करेंसी नोट
आर.बी.आई. के एक अधिकारी ने बताया कि 100 और 500 रुपए के नोट के बीच कोई नोट नहीं है। इस कारण से लोग इस नए करेंसी नोट का ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं।

कालाबाजारी रोकने के लिए लाया जा रहा ये नया नोट
नोटबंदी के बाद कई एेसे मामले सामने आए हैं जिनमें 2000 रुपए के नोट की अवैध तरीके से कालाबाजारी हुई। आर.बी.आई. की कोशिश है कि किसी तरह जाली नोटों पर लगाम लगाई जा सके। 200 के नोट के दो फायदे होंगे। पहला, कैश लेन-देन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी।

लेन-देन होगा आसान
बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शोध के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है। आर.बी.आई. का कहना है कि लोगों के लिए लेन-देन को आसान करने के मकसद से इन नोटों को जारी किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News