रिजर्व बैंक की बड़ी कार्रवाई, 7 सरकारी बैंकों पर लगाया 11 करोड़ रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों के उल्लंघन करने के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के सात बैंकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इलाहबाद बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र के ऊपर 2-2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया पर 1.5-1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है, जबकि ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
PunjabKesari
क्यों लगाया जुर्माना
आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘रिजर्व बैंक ने 31 जुलाई 2019 के आदेश के तहत सात बैंकों पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। मौद्रिक जुर्माना चालू खातों को खोलने और उसके परिचालन के लिए आचार संहिता के कुछ प्रावधानों के अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है।'' एक अलग विज्ञप्ति में आरबीआई ने कहा कि उसने कार्पोरेशन बैंक पर साइबर सुरक्षा रूपरेखा से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News