रिलायंस की परिचालन आय महामारी से पहले के स्तर पर पहुंची: मूडीज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अगुवाई वाली कंपनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का कर पूर्व लाभ उपभोक्ता कारोबार में सतत वृद्धि के दम पर कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने एक रिपोर्ट में यह बात कही।

तेल से रसायन तक कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का कर व ब्याज की कटौती से पहले की कमाई में 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मूडीज ने कंपनी के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘डिजिटल सेवाओं और खुदरा खंड में मजबूत प्रदर्शन ने एकीकृत लाभ में सुधार का मार्ग प्रशस्त किया।'' 

एजेंसी ने कहा कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट के साथ शुद्ध ऋण शून्य होने और आय में निरंतर वृद्धि रिलायंस के क्रेडिट पैमानों को अगले 12-18 महीनों में बीएए2 रेटिंग के लिए मजबूत बनाए रखेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News