पहली बार गैर अंबानी बनेगा रिलायंस का MD, कई लोग हैं रेस में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 12:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्क : सेबी के आदेश के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में पहली बार मैनेजिंग डायरैक्टर के पद पर अंबानी परिवार के अलावा कोई और नियुक्त किया जा सकता है। सेबी ने अपने हालिया आदेश में कहा कि एक कम्पनी का मैनेजिंग डायरैक्टर और चेयरमैन एक ही शख्स नहीं हो सकता है। इस आदेश को लागू करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2020 है।

 

सेबी के आदेश को लागू करने के बाद मुकेश अंबानी, जो वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरैक्टर हैं वे कम्पनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन जाएंगे साथ ही मैनेजिंग डायरैक्टर के पद पर किसी और को नियुक्त किया जाएगा। कम्पनी के इतिहास में यह पहली घटना होगी। ऐसी चर्चा है कि निखिल मेसवानी और मनोज मोदी को कम्पनी का मैनेजिंग डायरैक्टर नियुक्त किया जा सकता है। 

 

निखिल मेसवानी वर्तमान में आर.आई.एल. के एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर हैं। मनोज मोदी को मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ बताया जाता है। इस लिस्ट में निखिल मेसवानी के छोटे भाई हेतल मेसवानी और पी.एम.एस. प्रसाद का भी नाम शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News