कपड़ा क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में कमी

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में कपड़ा मंत्रालय के लिए आवंटन को 16.01 प्रतिशत घटाकर 5,831.48 करोड़ रुपए कर दिया। संसद में शुक्रवार को पेश बजट दस्तावेज में वर्ष 2018-19 के लिए कपड़ा मंत्रालय के संशोधित व्यय को घटाकर 6,943.26 करोड़ रुपए कर दिया गया था। 

इससे पहले बजट के मूल प्रस्ताव में कपड़ा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए 7,147.73 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। कनफेडरेशन आफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री के चेयरमैन संजय जैन ने कहा कि एटीयूएफ और आरओएसएल योजनाओं के लिए कम आवंटन चिंता की बात है क्योंकि यह योजनाओं के लिहाज से काफी नहीं है। उन्होंने कहा, 'हालांकि यह अंतरिम बजट है। इसलिए हमें उम्मीद है कि इन योजनाओं के लिए अधिक धन आवंटित किया जाएगा।’    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News