वड़ा पाव में निकली लाल चींटियां, अब दुकानदार देगा हर्जाना

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2017 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः तेलीबांधा इलाके में लाल चींटियां लगी वड़ा पाव देना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। उसे उपभोक्ता फोरम ने वड़ा पाव की कीमत सहित हर्जाना देने का आदेश दिया।

क्या है मामला
सेल्स टैक्स कालोनी खम्हारडीह निवासी रविकुमार मिश्रा ने 26 मई, 2015 को तेलीबांधा स्थित मैसर्स श्री सेल्स फ्रैंचाइजी गोली वड़ा पाव प्रा. लि. से 5 वड़ा पाव 150 रुपए में खरीदे थे। इन्हें खाने के दौरान उसे लाल चींटियां दिखीं। जब उन्हें खोलकर देखा तो भारी मात्रा में लाल चींटियां रेंगती मिलीं। रवि ने इसकी फोटो मोबाइल से ली और दुकानदार से संपर्क किया तो उसने संतोषप्रद जवाब देना तो दूर पैसे तक नहीं लौटाए और न ही नोटिस का जवाब देना उचित समझा। तब रवि ने मामले को लेकर उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया।

यह कहा फोरम ने
उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप, सदस्य प्रिया अग्रवाल, संग्राम सिंह भुवाल ने ग्राहक द्वारा दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए दुकानदार को वड़ा पाव की कीमत 150 रुपए के साथ हर्जाना 5000 रुपए और वकील का शुल्क 1000 रुपए लौटाने का आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News