यात्री वाहन खंड में 2023-24 में रिकॉर्ड 18-20% की वृद्धि का अनुमान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 04:54 PM (IST)

मुंबईः यात्री वाहन (पीवी) खंड में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। ‘केयरएज' ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के अनुसार, मजबूत ऑर्डर बुक और आपूर्ति श्रृंखला में सुधार जैसे कारकों के दम पर अगले वित्त वर्ष में वृद्धि जारी रहने की संभावना है। केयरएज के अनुसार, प्रीमियम खंड की मांग अच्छी रहने की उम्मीद है, जबकि उच्च ब्याज दरों और मुद्रास्फीति की वजह से सस्ती कारों की मांग कम हो सकती है। 

इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर (ई4डब्ल्यू) खंड में पिछले कुछ वर्षों में बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। कुल ईवी बाजार की बिक्री में इसका करीब छह प्रतिशत योगदान है। केयरएज रिसर्च की निदेशक तन्वी शाह ने कहा, "वित्त वर्ष 2023-24 में यात्री वाहन (पीवी) उद्योग में करीब 18-20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने की संभावना है। वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच दबी मांग समाप्त होना इसकी वजह है।'' 

वित्त वर्ष 2022-24 में यात्री वाहन (पीवी) उद्योग 27 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार, नए मॉडल पेश होने और यूटिलिटी वाहन (यूवी) खंड में बढ़ती मांग से 18-20 प्रतिशत की यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2024-25 में भी जारी रहने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News