अपने फैसले पर पुनर्विचार करें भारतीय शेयर बाजार: MSCI

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः शोध आधारित सूचकांक और विश्लेषण सेवा प्रदाता एम.एस.सी.आई. इंक ने भारतीय शेयर बाजारों से किसी विदेशी शेयर बाजार के साथ बाजार के आंकड़े साझा नहीं करने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए हानिकारक और अवरोधक है।

तीन भारतीय शेयर बाजारों एनएसई, बीएसई और एमएसई ने बीते सप्ताह संयुक्त वक्तव्य जारी करके कहा था कि वे भारतीय प्रतिभूतियों के विदेशी शेयर बाजारों में मूल्यांकन और लाइसेंसिंग के समझौते को रद्द कर रहे हैं। एम.एस.सी.आई. ने कहा कि उनका मानना है कि अगर ऐसा होता है तो यह विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए हानिकारक होगा ।

एम.एस.सी.आई. ने जारी वक्तव्य में कहा, हमारा कहना है कि भारतीय शेयर बाजार और उनके नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी) को एम.एस.सी.आई. सूचकांक में भारतीय बाजारों के वर्गीकरण में बदलाव और कारोबार में गैरजरूरी अवरोध आने से पहले इस गैर प्रतिस्पर्धी कदम पर तत्काल विचार करना चाहिए । यह विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय बाजार तक पहुंच की दिशा में नकारात्मक कदम है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News