समूह की इकाई में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे DLF के प्रवर्तक

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2015 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: रियल्टी कंपनी डीएलएफ के प्रवर्तक केपी सिंह का परिवार कंपनी की संपत्ति किराए पर देने वाली कारोबार इकाई डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स में अपनी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 14,000 करोड़ रुपए में बेचेगा। इस बिक्री से प्राप्त राशि के एक उल्लेखनीय हिस्से का निवेश डीएलएफ लि. में किया जाएगा।   

डीएलएफ के निदेशक मंडल की यहां हुई बैठक में आडिट समिति की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया। इस समिति का गठन पिछले साल किया गया था। समिति को रेंटल कारोबार को आगे बढ़ाने के उपाय सुझाने थे। बाजार सूत्रों ने कहा कि डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स में प्रवर्तकों की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य करीब 12,000 से 14,000 करोड़ रुपए बैठेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News