पढ़ें बजट पर क्या है उद्योग जगत के दिग्गजों की राय

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 05:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 91 मिनट तक दिए अपने भाषण में बजट को जनता और संसद के सामने पेश किया। हर बार की तरह इस बार का बजट भी विपक्ष को रास नहीं आया। हालांकि बजट को लेकर हर किसी की अपनी राय है। किसी को यह बजट काफी फायदेमंद नजर आ रहा है तो कोई इसे सिर्फ बड़े उद्यमियों का बजट बता रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बजट पर उद्योग जगत के दिग्ग्जों का क्या कहना है....

वेदांता रिसोर्सेज के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सबका प्रयास के लिए सरकार के आह्वान में हम उसके साथ खड़े हैं। निजी क्षेत्र राष्ट्र निर्माण, रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सरकार और भारत की जनता के साथ मिलकर काम करेगा।’’ 

PunjabKesari

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘संक्षिप्तता हमेशा एक गुण रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट संबोधन सबसे प्रभावशाली साबित हो सकता है।’’

PunjabKesari

बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया, "मुख्य रूप से जोर राजकोषीय मजबूती और कारोबार सुगमता पर रहा है। पूंजीगत व्यय में 35 फीसदी की वृद्धि से बुनियादी ढांचा और रोजगार बढ़ेगा। यह संतुलित बजट है।''

PunjabKesari

आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमेन हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया, ‘‘आज का बजट पूंजीगत व्यय, डिजिटल और कल्याण पर आधारित था। मैं भविष्य की स्पष्ट कल्पना कर सकता हूं।’’ 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News