आर कॉम को 966.4 करोड़ का घाटा, शेयर 21% लुुढ़का

Monday, May 29, 2017 - 05:29 PM (IST)

मुंबईः दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड को मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 966.4 करोड़ रुपए का नुकसान होने और ऋण बढऩे से आज उसके शेयर में 20.54 प्रतिशत की गिरावट रही।  

कंपनी ने बीएसई को बताया है कि इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में उसे कुल 966.4 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जबकि वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में उसने 89.7 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी मार्च 2016 में समाप्त तिमाही के 5979.5 करोड़ रुपए से घटकर 4523.9 करोड़ रुपए पर आ गया।  

वित्तीय लेखा-जोखा में कंपनी ने यह भी बताया कि वायरलेस कारोबार के एयरसेल में विलय और टॉवर कारोबार के विक्रय से उसके ऋण में करीब 25 हजार करोड़ रुपए की कमी आएगी। आर कॉम की कुल संपत्ति मार्च 2016 में 98408.5 करोड़ रुपए थी जो इस वर्ष मार्च में घटकर 94795.7 करोड़ रुपए पर आ गई। उस पर कुल देनदारियां मार्च 2016 में 69375.1 करोड़ रुपए की थी जो मार्च 2017 में बढ़कर 69374.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। कंपनी पर पिछले वर्ष मार्च में 42802.5 करोड़ रुपए का ऋण था जो इस वर्ष मार्च में बढ़कर 44345.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

कंपनी का वित्तीय परिणाम शनिवार को जारी हुआ था लेकिन आज उसने विस्तृत लेखा-जोखा शेयर बाजारों को दिया। हालांकि शुरूआत से ही उसके शेयर पर दबाव था। पिछले सत्र में 5 रुपए अंकित मूल्य के उसके शेयर 25.80 रुपए पर था जो आज 20.54 प्रतिशत अर्थात 5.30 रुपए टूटकर 20.50 रुपए पर आ गया।  

Advertising