आरकॉम ने शेयरधारकों से कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने की अनुमति मांगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज से लदी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शेयरधारकों से कंपनी के कर्ज लेने की सीमा बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपए किए जाने की अनुमति मांगी है, ताकि कंपनी की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके। कंपनी की वार्षिक आम बैठक 18 सितंबर को होनी है। इसमें कई प्रस्ताव रखे जाएंगे जिसमें कर्ज सीमा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसी के साथ कंपनी संविधान (आर्टिल्स ऑफ एसोसिएशंस), निजी नियोजन के आधार पर गैर-हस्तांतरणीय डिबेंचर इत्यादि प्रस्ताव भी शामिल है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि उसकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए कर्ज लेने की सीमा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News