RBI ने यूथ डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाई पाबंदियों को वापस लिया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 10:59 AM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कोल्हापुर स्थित यूथ डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव बैंक लि. के ग्राहकों को राहत दी। आरबीआई ने सहकारी बैंक पर जनवरी 2019 से लगाई गई पाबंदियों को वापस ले लिया। केंद्रीय बैंक ने कोल्हापुर के सहकारी बैंक की खराब होती वित्तीय स्थिति को देखते हुए 5,000 रुपए तक की निकासी सीमा समेत कई पाबंदियां लगाई थी। शुरू में ये पाबंदियां पांच जनवरी, 2019 को छह महीने के लिए लगाई गई थी। बाद में इसे समय-समय पर बढ़ाया गया। 

आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति संतोषजनक पाए जाने के बाद लोगों के हित में पांच अप्रैल, 2021 से कोल्हापुर स्थित यूथ डेवलपमेंट को-अपरेटिव बैंक लि. को लेकर जारी सभी निर्देशों को वापस लेता है।'' सहकारी बैंक पर जो अन्य पाबंदियां लगाई गई थी, उसमें आरबीआई की मंजूरी बिना किसी कर्ज की मंजूरी या नवीनीकरण, किसी प्रकार का निवेश करने पर रोक आदि शामिल थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News