RBI जारी करेगा दास के हस्ताक्षर वाले 100 रुपए के नोट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 04:19 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक (आरबीआई) नए गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षार वाले 100 रुपए के नए नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बताया कि वह शीघ्र ही श्री दास के हस्ताक्षर वाले 100 रुपए मूल्य के महात्मा गाँधी (नई) शृंखला के बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों का डिजाइन सभी मामलों में महात्मा गाँधी (नयी) शृंखला के 100 रुपए रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए 100 रुपए मूल्य के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

100 रुपए के नोट की खासियत
100 रुपए के नए नोट के पिछले हिस्से में गुजरात के पाटण स्थित रानी की बाव की तस्वीर होगी। यह बावड़ी यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल है। नोट का रंग बैंगनी होगा। नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर बीच में लगी हुई है। वहीं, नोट के दाएं ओर अशोक स्तम्भ लगा हुआ है। इसके अलावा आरबीआई का गारंटी देने वाला बयान महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में दिया गया है।

साइज में भी किया बदलाव
आरबीआई ने नए 100 रुपए के साइज में बदलाव किया है। नोट पिछले नोट के मुकाबले थोड़ा छोटा होगा। पिछला 100 रुपये का नोट 73 mm*157mm के साइज का था, जो अब नया नोट 66mm * 142 mm साइज का कर दिया गया है। नए नोट के जारी के बाद भी अभी चलने वाला 100 रुपये का नोट चलन में रहेगा। नए 100 रुपए के नोट की छपाई देवास में शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि आरबीआई ने कुछ समय पहले 200 रुपए और 2000 रुपए का नोट जारी किया था। इसके अलावा कुछ समय पहले 50 रुपए के नोट में भी बदलाव किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News