रुपए की मजबूती को रोके RBI: शंकर आचार्य

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 03:48 PM (IST)

कोलकाताः पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य ने आज कहा कि रिजर्व बैंक को रुपए का अब और मजबूत होने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब इस स्थिति को बदला जाना चाहिए। उन्होंने एम.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की अल्पकालिक मदद के लिए रिजर्व बैंक को तुरंत कदम उठाने चाहिए और रुपए में आती मजबूती को नरम करना चाहिए।’’ इससे निर्यात को बल मिलेगा तथा घरेलू विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आएगी।
PunjabKesari
इंडियन कौंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशल इकोनॉमिक रिलेशंस के मानद प्रोफेसर आचार्य ने कहा कि अभी जब अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में है, सरकार के लिए खर्च बढ़ाकर इसे संभालना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अभी के समय इसके लिए काफी कम संभावनाएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. के क्रियान्वयन के बाद राजस्व संग्रहण में अनिश्चितता के कारण यह स्थिति है। आचार्य ने कहा, ‘‘अभी 2017-18 में जो चिंता की बात है वह यह कि केंद्र और राज्यों का सम्मिलित वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) का करीब सात प्रतिशत होगा। यह बहुत ज्यादा है।’’

उन्होंने आगे कहा कि कृषि ऋण माफी के कारण राज्य भी बुरी स्थिति में हैं। सरकार मौजूदा खर्च अथवा कर्ज के जरिए निवेश जरूरतों की पूर्ति कर सकती है पर इससे ब्याज दरों पर फिर से दबाव पड़ेगा। नोटबंदी के बारे में उन्होंने कहा, यह सरकार का भयावह प्रयोग था जिसने अर्थव्यवस्था को संकुचित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News