इधर आया RBI का फैसला, उधर रॉकेट बना Sensex, इन शेयरों ने लगाई छलांग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 01:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बीते सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार छह दिनों से गिरावट जारी थी। मंगलवार को बाजार की गिरावट पर ब्रेक लगा और बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। बुधवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने Repo Rate को लगातार 10वीं बार स्थिर रखने का ऐलान किया, जिसके बाद बाजार में जोश आ गया और अचानक Sensex 600 अंक उछल गया। 

यह भी पढ़ेंः UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, RBI ने लिया बड़ा फैसला

फैसले के बाद रॉकेट बना सेंसेक्स

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 81,634.81 की तुलना में चढ़कर 81,954.58 के लेवल पर ओपन हुआ था और जब तक आरबीआई एमपीसी बैठक के नतीजे नहीं आए ये 100-150 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था लेकिन सुबह 10 बजे जैसे ही केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फैसलों के बारे में बताया, तो बाजार पर भी इसका असर दिखा और Sensex ने रफ्तार पकड़ ली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 670 अंक तक की तेजी के साथ 82,319 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। Nifty-50 भी  215 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 25,227 के लेवल पर जा पहुंच गया।

PunjabKesari

सबसे तेज भागने वाले 10 शेयर

बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी के दौरान जो शेयर सबसे ज्यादा रफ्तार के साथ भागे, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल Bajaj Finance Share 3.16% चढ़कर 7417.90 रुपए पर, जबकि Bharti Airtel Share 2.67% की उछाल के साथ 1702.60 रुपए पर कारोबार कर रहा था। टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors Share 2.63% की तेजी के साथ 944 रुपए पर और Axis Bank Share 3.58% उछलकर 1182 रुपए पर पहुंच गया था। देश के सबसे बड़े बैंक SBI का शेयर 2.33% की तेजी लेकर 800.25 रुपए पर ट्रेड करता नजर आ रहा था।

लार्ज कैप कैटेगरी में अन्य भागने वाले शेयरों में ICICI Bank, Titan, Maruti, Tata Steel, Tech Mahindra के शेयरों अच्छी खासी तेजी आई।

यह भी पढ़ेंः निवेशकों का भरोसा जीतने में नाकाम रहा चीन, 10 दिन बाद शेयर बाजार हुआ धड़ाम

मिडकैप और स्मालकैप में ये शेयर चढ़े

अब बात करें मिडकैप कैटेगरी की तो Suzlon Share 8.12%, TorentPower Share 6.35%, ExideIndia Share 5.65% और GICRE 5.13% तक उछलकर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा स्मालकैप में शामिल Dhani Share 20% तक उछल गया, जबकि RITES Share 10.25%, Goldiam Share 9.99%, IIFL Securities Share 9.19% की तेजी लेकर दौड़ लगाता हुआ नजर आया।

PunjabKesari

RBI ने रेपो रेट को फिर स्थिर रखा

RBI MPC Meet में लिए गए फैसलों की बात करें तो केंद्रीय बैंक ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का ऐलान किया। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर और बैंक रेट 6.75% पर स्थिर रखा गया है। RBI गवर्नर ने 7 अक्टूबर को शुरू हुई MPC Meet में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार एमपीसी में 3 नए सदस्य जुड़े हैं और ग्लोबल हालातों समेत अन्य पहलुओं पर विचार करने के बाद बैठक के दौरान 6 में से 5 सदस्यों ने ब्याज दरों को यथावत रखने पर अपना वोट दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News