RBI: नोटों के आंकड़े गिनती के बाद किए जाएंगे जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज कहा है कि 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में जमा कराए गए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की गणना का काम अभी जारी है और उनके बारे में पहले जारी किए गए आंकड़ों में बदलाव संभव है।

केंद्रीय बैंक ने आज कहा कि पहले जारी किए गए आंकड़े देश भर के विभिन्न करेंसी चेस्टों की अकांउटिंग एंट्री के आधार पर जारी किए गए थे। बैंकों में 500 तथा 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने की आखिरी तारीख गत 30 दिसंबर को खत्म हो गई है और अब पहले के आंकड़ों का वास्तव में आए नोटों के साथ मिलान करना होगा ताकि अकांउटिंग के दौरान संभावित चूकों या दोहरी गणनाओं में सुधार किया जा सके।

आरबीआई ने कहा कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, जमा कराए गए पुराने नोटों की सही संख्या नहीं बताई जा सकती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News