रिजर्व बैंक जारी करेगा 10 और 100 रुपए के नए नोट

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 05:40 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी-2005 श्रृंखला के तहत 10 रुपए और 100 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने जारी बयान में बताया कि इन नोटों के नंबरिंग पैनल में इनसेट लेटर नहीं होंगे। इन पर रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे तथा पीछे के हिस्से में प्रकाशन वर्ष 2016 अंकित रहेगा।  

उसने कहा कि इन नोटों की डिजाइन महात्मा गांधी-2005 श्रृंखला के तहत पहले जारी किए गए नोटों की तरह ही होंगे। 100 रुपए के नए नोटों में नंबर पैनल में बढ़ते क्रम में अंक, सूर्ख रेखा तथा बड़ा पहचान चिह्न होगा। उसने कहा कि पहले से जारी 10 रुपए और 100 रुपए के नोट भी बाजार में वैध बने रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News