RBI की मॉनिटरी पॉलिसी आज से शुरु, बढ़ सकती है ब्याज दरें

Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक कच्चे तेल में तेजी तथा रुपए में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका को देखते हुए आगामी मॉनिटरी पॉलिसी की समीक्षा में रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ा सकता है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति 2018-19 के चौथे द्वैमासिक समीक्षा की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत तीन अक्टूबर को करेगी। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा पांच अक्टूबर को की जाएगी।इससे आपके होम लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन की ईएमआई और बढ़ सकती है।



लगातार दो बार वृद्धि के बाद अभी रेपो दर 6.50 फीसदी है। विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर रुपया भी रिजर्व बैंक को रेपो दर बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सकता है। एचडीएफसी के उपाध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी के मिस्त्री ने कहा, ‘मुद्रा के मौजूदा स्तर को देखते हुए मेरा मानना है कि वे ब्याज दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि करेंगे।’ गौरतलब है कि रुपया लगातार कमजोर हुआ है और यह 73 रुपए प्रति डॉलर के स्तर से नीचे गिर गया  है।
 

Supreet Kaur

Advertising