RBI ब्याज दरों में कर सकता है कटौती, आज से मॉनिटरी पॉलिसी की 2 दिवसीय बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) एक बार फिर आपको सस्ते कर्ज का तोहफा दे सकता है। इसके तहत वह रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। आर.बी.आई. की आज से दो दिनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा शुरू हो रही है। हाल में पेश हुए बजट के बाद रिजर्व बैंक इस 2 दिन की बैठक में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकती है। फिलहाल रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 6.25 फीसदी और सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) 4 फीसदी पर है।

मौद्रिक मामलों के जानकारों का मानना है कि इस मौद्रिक समीक्षा में उर्जित पटेल समेत 6 सदस्यीय मौद्रिक समीक्षा कमेटी रेपो रेट में 0.25 से 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान कर सकते हैं। वहीं रेपो रेट कम कर देश में सस्ते कर्ज का रास्ता साफ करने के अलावा उर्जित पटेल इस 2 दिन की बैठक में अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News