अब आएंगे 5000, 10000 के नोट!

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: आपने 500, 1000 के नोट तो देखें होंगे, लेकिन अगर आपसे कहा जाएं कि जल्द ही आपको 5,000 और 10,000 के नोट भी देखने को मिलेंगे। तो आप एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे। लेकिन एक न्यूज चैनल के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, आरबीआई ने ये बड़े नोट छापने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इस मसले पर वित्त मंत्रालय से राय मांगी है।

सूत्रों की मानें तो आरबीआई ने बड़े नोट छापने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया है और इसके पीछे रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई की दलील दी है। आरबीआई ने आमदनी के साथ-साथ खर्च बढऩे को भी बड़े नोट छापने की एक वजह बताया है। आरबीआई का मानना है कि बड़े नोट से रुपए छापने पर होने वाला खर्च भी कम होगा।

हालांकि आरबीआई के इस प्रस्ताव का इनकम टैक्स विभाग ने विरोध किया है। इनकम टैक्स विभाग का मानना है कि बड़े नोट के आने से काले धन को बढ़ावा मिलने की आशंका है। साथ ही नकदी लेन-देन आसान होने से काले धन का पता लगाना मुश्किल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News