RBI गवर्नर नोटबंदी पर संसदीय समिति को देंगे जानकारी

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी प्रक्रिया और उसके प्रभाव के बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री से जुड़ी संसदीय समिति को जानकारी देंगे। संसद की वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी गई। प्रोग्राम के अनुसार "रिजर्व बैंक के गवर्नर 500 रुपए और 1000 रुपए की भारतीय करंसी के डिमोनेटाइजेशन और उससे पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताएंगे।" उर्जित पटेल द्वारा यह बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे संसद के एनेक्सी भवन में शुरू होगी।

सरकार ने उठाए कई कदम 
8 नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों की नोटबंदी होने के बाद से सरकार और आर.बी.आई. ने बाजार में करंसी की किल्लत के कारण उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। इसमें डिजिटल पेमेंट और सर्विस टैक्स में राहत देने जैसे उपाय शामिल है। सरकार और आर.बी.आई. ने समय-समय पर लोगों को पर्याप्त नकदी होने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News