कल संसदीय समिति के समक्ष पेश हो सकते हैं रिजर्व बैंक गवर्नर पटेल

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 07:27 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल कल संसद की एक स्थायी समिति के सामने हाजिर हो सकते हैं। इस सुनवाई में पटेल को नोटबंदी के बाद लौटी मुद्रा का आंकड़ा, पीएनबी घोटाला व बैंकों के बढ़ते फंसे कर्ज जैसे मुद्दों पर कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

पटेल को कल वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष हाजिर होना है। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदस्य हैं। समिति के सदस्य व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘नोटबंदी (500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के चलन पर रोक) के बाद लंबा समय गुजर गया है और केंद्रीय बैंक ने यह नहीं बताया कि इससे कितनी मुद्रा प्रणाली में लौटी। उम्मीद है कि गवर्नर इसकी कुछ जानकारी कल देंगे।’ उन्होंने कहा कि समिति बैंकों के बढ़ते फंसे कर्ज (एनपीए) व पीएनबी में घोटाले जैसे मुद्दों पर भी सवाल करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News