RBI गवर्नर ने दिए संकेत, रेपो रेट में फिर हो सकती है 0.25 फीसदी की कटौती

Monday, Jul 22, 2019 - 02:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो आरबीआई लगातार चौथी बार अपनी मौद्रिक नीति में कटौती करेगा। आरबीआई अभी तक 0.75 फीसदी की कटौती कर चुका है।आरबीआई की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक 7 अगस्त को होनी है।

75 आधार अंकों की कटौती कर चुका RBI
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम रेपो रेट्स में 75 आधार अंकों की कमी कर चुके हैं और हम उदार रुख की ओर शिफ्ट हो चुके हैं। इसका मतलब है कि अब ब्याज दरों में कम से कम 25 आधार अंकों की कटौती हो सकती है। आरबीआई वर्ष 2019 की शुरुआत से अब तक 75 आधार अंकों की कटौती कर चुका है, जबकि बैंकों ने अपनी लेंडिंग रेट्स में 15-20 आधार अंकों की ही कमी की है। दास ने कहा, ‘आरबीआई को मिली भूमिका के तहत उसका पहला लक्ष्य महंगाई है और इस पर भी उनकी नजर है कि ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ी है। रिवाइवल के लिए कई स्टेकहोल्डर्स को अपनी भूमिका निभानी है।’

Supreet Kaur

Advertising