RBI गवर्नर का ताजा बयान- नोटबंदी के दौरान कितने नोट वापस आए, नहीं मालूम

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद चलन से हटाए गए 500 और 1000 रुपए को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के गवर्नर ने ताजा बयान दिया। आर.बी.आई. गवर्नर उर्जित पटेल ने शनिवार को बताया कि नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के कितने नोट बैंकों में जमा हुए हैं, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पहले कहा था कि 10 दिसंबर 2016 तक 12.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा हुए हैं। शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान उर्जित पटेल के साथ वित्त मंत्री अरुण जेतली भी उपस्थित थे।

बजट के बाद रिजर्व बैंक के बोर्ड की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि नोटबंदी के बाद जमा हुए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की गिनती का काम चल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि महज अनुमान जारी नहीं किए जाने चाहिए, बल्कि पूरी तरह से सत्यापित और जटिल लेखा पद्धति के अनुरूप ही आंकड़े सार्वजनिक किए जाने चाहिए। 

बैंक ब्याज दर कम करें
इस दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बैंकों से ब्याज दर में कटौती की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछड़ रहे क्षेत्रों में कर्ज की मांग को बढ़ाने के लिए बैंकों को ये कदम उठाना चाहिए। पटेल ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों को नकदी जमा होने और रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फायदा हुआ है। उन्होंने आग्रह किया है कि बैंक ब्याज दरों में कटौती करें। गवर्नर ने उम्मीद जताई कि कुछ ऐसे क्षेत्रों में ब्याज दरों में और कटौती की जाएगी जहां अभी तक कटौती काफी कम रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News