RBI ने रोका चंदा कोचर और शिखा शर्मा का सालाना बोनस, यह है कारण

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस बार प्राइवेट बैंकों के प्रमुखों को मिलने वाले सालाना बोनस में देर कर रहा है। आरबीआई ने उधारदाताओं के प्रदर्शन के मुद्दों का हवाला देते हुए बैंक प्रमुखों को अदा की जाने वाली रकम पर सवाल उठाए हैं। सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में चंदा कोचर और शिखा शर्मा जैसी बैं‍क प्रमुखों का नाम भी शामिल है।

चंदा कोचर को मिलने हैं 2.2 करोड़ रुपए 
जानकारी के मुताबिक देश के बड़े प्राइवेट बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को 31 मार्च 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए बोनस मिलना अभी बाकी है। आरबीआई ने अभी तक इन सभी के प्रस्तावित भुगतानों पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई के बोर्ड ने अपनी सीईओ चंदा कोचर के लिए 2.2 करोड़ रुपए (340,000 डॉलर) के बोनस की मंजूरी दी है। इसी तरह, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा को 1.35 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक के आदित्‍य पुरी को करीब 2.9 करोड़ रुपए का बनोस मिलना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News