मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए RBI नीतिगत दरों में कर सकता है वृद्धिः HSBC

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 03:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए के प्रमुख नीतिगत दरों में आगे और भी वृद्धि कर है और इसके लिए गुंजाइश भी है। यह मानना है कि वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी जिसने आनी एक ताजा रिपोर्ट में यह बात कही है।

आरबीआई ने इसी माह के शुरू में चालू वित्त वर्ष के बारे में खुदरा मुद्रास्फीति के अपने पहले के अनुसामान को बढ़ाते हुए इसे 0.30 प्रतिशत तक ऊंचा कर दिया। आरबीआई ने साथ में ही अपनी नीतिगत दर 6.00 प्रतिशत से बढ़ा कर 6.25 प्रतिशत कर दिया। एचएसबीसी का मानना है कि आगे चलकर दरों में और वृद्धि की गुंजाइश है।

PunjabKesari

एचएसबीसी में एशियाई आर्थिक शोध के सह-प्रमुथ फ्रेड्रिक न्यूमैन ने नोट में कहा, भारत नीतिगत दरों में बदलाव करके इसमें वृद्धि कर सकता है। कच्चे तेल की कीमतें भारत ने चिंता का विषय है। इसकी वजह से व्यापार संतुलन बिगड़ रहा है और महंगाई का दबाव बढ़ रहा है। खुदरा मुद्रास्फीति मई में उछलकर चार महीने के उच्च स्तर 4.87 प्रतिशत पहुंच गई, जो कि वर्ष पहले की इसी अवधि में 2.18 प्रतिशत थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News