RBI ने स्पेशल ओपन मार्केट ऑपरेशंस से 25 फरवरी को 10,000 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदने का ऐलान किया

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने 15 फरवरी को बताया कि वह 25 फरवरी को स्पेशल ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) के जरिए एकसाथ बॉन्ड खरीदेगा और बेचेगा। इस दिन एक तरफ RBI सरकारी बॉन्ड खरीदेगा और दूसरी तरफ रिटेल इनवेस्टर्स को बेचेगा।

RBI ने कहा, "मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए RBI ने फैसला किया है कि वह 25 फरवरी को OMO के जरिए 10,000 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदेगा और बेचेगा।" मार्केट में लिक्विडिटी को सपोर्ट करने के लिए RBI बॉन्ड खरीदने वाला है।

इससे पहले RBI ने 10 फरवरी को भी 20,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड खरीदा था। RBI सरकार को कर्ज देने का भी काम करता है। ये बॉन्ड खरीदकर RBI सरकार को फंड मुहैया करा रहा है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने वादा किया था कि वह सरकार को 12 लाख करोड़ रुपए का फंड आसानी से मुहैया करा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News