RBI ने माना कि बेअसर हो गई नोटबंदी, घरों में जमा हो रही करंसी

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत में नोटबंदी वाकई में बेअसर हो गई है। आर.बी.आई. के ताजा आंकड़े तो यही स्थिति बयां कर रहे हैं। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक लोग बैंकों से पैसा निकाल तो रहे हैं लेकिन उसे खर्च नहीं कर रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो लोग एक बार फिर से करंसी की जमाखोरी कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देशभर में ए.टी.एम. को भरने के लिए रिजर्व बैंक नोटों की छपाई का काम तेजी से बढ़ा चुका है।

जानकारों के मुताबिक ए.टी.एम. से पैसा निकालने के बाद बाजार में आने में समय लगता है। ऐसे में आर.बी.आई. की साप्ताहिक रिपोर्ट से कैश जमा होने की बात की पुष्टि तो नहीं हो सकती लेकिन यह एक ट्रैंड की ओर जरूर खुलासा करता है कि अब भारत में लोग फिर से नकद जमा करने पर जोर देने लगे हैं।

आर.बी.आई. द्वारा जारी डाटा पर नजर डालें तो 20 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में बैंकों से 16,340 करोड़ रुपए निकाले गए। अप्रैल के पहले 3 हफ्तों में कुल 59,520 करोड़ रुपए निकाले गए। जनवरी-मार्च तिमाही में कुल 1.4 लाख करोड़ रुपए निकाले गए जो 2016 की इसी तिमाही से 27 प्रतिशत ज्यादा है। 20 अप्रैल तक करंसी सर्कुलेशन 18.9 लाख करोड़ रुपए है। यह अक्तूबर 2017 से 18.9 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल अक्तूबर के बाद से करंसी सर्कुलेशन में तेजी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News